मुजफ्फरपुर। जाड़े के मौसम में कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में एक दिन की कमी की है। यह 1 दिसंबर 21 से फरवरी 22 तक प्रभावित रहेगा।पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जाड़़े के मौसम में कोहरे को देखते हुए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।यह 1 दिसंबर 21 से 28 फरवरी 22 तक प्रभावित रहेगा। 1 दिसंबर 21 से 28 फरवरी 22 तक प्रभावित ट्रेनों में हावड़ा-पटना के बीच चलने वाली 02023 अप एवं 02024 डाउन गुरुवार, पटना-रांची के बीच चलने वाली 02363 अप एवं 02364 डाउन शुक्रवार को परिचालन रद्द रहेगा।

राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02393 अप बुधवार और 02394 डाउन गुररुवार, गया-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02397 अप सोमवार एवं 02398 डाउन मंगलवार को परिचालन रद्द रहेगा।जयनगर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02561 अप गुरुवार एवं 02562 डाउन शुक्रवार, बरौनी-लखनऊ के बीच चलने वाली 05203 अप मंगलवार एवं 05204 डाउन बुधवार को परिचालन रद्द रहेगा।मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 02557 अप बुधवार एवं 02558 डाउन गुरुवार, सहरसा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02553 अप मंगलवार एवं 02554 डाउन बुधवार को परिचालन रद्द रहेगा।रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 05273 अप गुरुवार एवं 05274 डाउन शुक्रवार को परिचालन रद्द रहेगा।पटना-कोटा के बीच को चलने वाली 03239 अप शुक्रवार एवं 03240 डाउन शनिवार, धनबाद-फिरोजपुर कैंट के बीच चलने वाली 03307 अप गरुवार एवं 03308 डाउन शनिवार, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 03257 अप गुरुवार एवं 03258शुक्रवार, राजगीर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02391 अप सोमवार एवं 02392 डाउन मंगलवार को परिचालन रद्द रहेगा।