मुजफ्फरपुर। जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक दिन अब तीन हजार आरटीपीसीआर से करेगा।वहीं 90 सेंपल की जांच ट्रूनेट मशीन से होगी, जबकि 85 सौ सैंपल की जांच एंटीजन किट से करना है।

रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, सदर अस्पताल, शहरी चार पीएचसी को हर दिन 52 सौ संदिग्ध की जांच करनी है। प्रखंड के 16 पीएचसी में 6300 संदिग्धों का कोरोना जांच एंटीजन किट से करनी है।

इसकी सूची उपलब्ध कराई गई है। नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल, बस पड़ाव और रेलवे स्टेशन के एक-एक केंद्र, बस पड़ाव में एक केंद्र और सदर अस्पताल में एक केंद्र पर तीन हजार संदिग्धों के आरटीपीसीआर जांच होगी।

इसके अलावा शहरी क्षेत्र के चार पीएचसी में हर पीएचसी को प्रतिदिन 300 संदिग्धों के कोरोना जांच एंटीजन किट से की जाएगी।

जबकि, 63 सौ संदिग्धों की जांच पीएचसी व सीएचसी में करनी है। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि दीपावली व छठ पर्व नजदीक आ गए है, ऐसे में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग अपने घर आएंगे।जिला अभी कोरोना मुक्त है। कोरोना वायरस फैले नहीं, इसलिए जांच बढ़ाई गई है। सौजन्य : प्रभात खबर