मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। सुबह में जब लोग अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहुंचे तो पता चला कि यहां पर न चिकित्सक आए है और न ही कोई टेक्नीशियन पहुंचा है।उसके बाद लोग लोग हंगामा करने लगे। गार्ड ने किसी तरह से लोगों को समझाकर हंगामा शांत किया।

इस बीच सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा तक शिकायत पहुंची। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार और एक्स-रे टेक्नीशियन रंजन कुमार के पहुंचने पर अल्ट्रासाउंड शुरू हुआ

डॉ. मुकुल कुमार ने कहा कि बिना सूचना के टेक्नीशियन काम पर नहीं आया। इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है।

इधर, कुढ़नी की रामपति ने बताया कि तीन दिन से वह परेशान है। उसके अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नहीं मिल रही है।

सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा का कहना है कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के बारे में शिकायत मिली है।

बिना सूचना गायब रहने वाले कर्मी से जवाब मांगा जाएगा। उसके बाद उसके ऊपर सख्त एक्शन होगा। सौजन्य: प्रभात खबर