मुजफ्फरपुर । शहर के माड़ीपुर स्थित रॉयल फुलार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक विनोद कुमार पटनायक ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन तरसन किसुनि शाखा, मुजफ्फरपुर का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारियों और शाखा प्रबंधक के साथ बैठक कर केंद्रीय कार्यालय के विजन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बैकिंग परिवेश के लिए जागरूक रहने की जरूरत है। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख धर्मेन्द्र राजोरिया ने बताया कि यूनियन बैंक देश का पांचवा सबसे बड़ा बैंक है और हम जिले के विकास में हमेंशा कार्यरत है।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र महाप्रबंधक ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तेरह जिलों से आए हुए शाखा प्रबंधक के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 के मार्च त्रेमास के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर गहन समीक्षा की।
इस मौके पर क्षेत्र महाप्रबंधक ने बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग परिवेश अब डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। इसलिए हमें अपने ग्राहकों को बैंक की डिजिटल प्रोडक्टस जैसे यू-मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है।

साइबर सुरक्षा और डिजिटल बैंकिंग एक सिक्के के दो पहलू है। इसीलिए डिजिटल फ्रॉड के बारे मे भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा उद्देश्य है। यह नारा देते हुए सभी को काम करने की जरूरत है। ग्राहक सेवा में बैंक के जमाकर्ताओं के लोन लेने वालों को दी जाने वाली सुविधाएं भी है।
उन्होंने कहा कि ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऋण आवेदनों का समय-सीमा के अंतर्गत निष्पादन किया जाए । बैंक ऋण प्रवाह को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए समयानुसार एवं आवश्यकतानुसार ऋण वितरण के साथ ही ऋण जमा भी आवश्यक है।
वित्तीय समावेशन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बैंकों के क्रियाकलापों का एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र रहा है। इसमें आने वाली योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुचाएं।

अंत मे उन्होने कहा कि सभी बैंक कर्मियों को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। जो सरकार और देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो। मौके पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख धर्मेन्द्र राजोरिया , एलडीएम पी॰ के० सिंह, उपक्षेत्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबन्धक धीरज खरगा, सुजीत कुमार, सुनील कुमार ,वरिष्ठ प्रबंधक शत्रुघन प्रसाद , अशोक कुमार सिंह, कुमार रोहित और क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment