मुजफ्फरपुर। सड़क निर्माण करने को लेकर पथ निर्माण विभाग ने गौशाला रोड को हाथी चौक के पास बंद कर दिया है।इस रूट पर एक माह के लिए यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। तत्काल एक महीने के लिए हाथी चौक से गौशाला व पीएंडटी चौक की तरफ जाने के लिए पानी टंकी चौक से चर्च रोड होकर जाना होगा।यह वैकल्पिक रूट बताया गया है। नतीजा पानी टंकी चौक पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है।दिनभर जाम लगा रहता है। वहीं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने ट्रैफिक थाने को रूट बंद किए जाने की सूचना भेज दी है।

इसके बावजूद ट्रैफिक थाने से पानी टंकी चौक पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती नहीं की गई है।ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह के अनुसार यातायात थाना में फोर्स की कमी है। चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद थाने में पर्याप्त बल है।आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हाथी चौक से गौशाला रोड होकर लेप्रोसी मिशन तक सड़क व नाला निर्माण होना है।अभी हाथी चौक से गौशाला ईदगाह चौक तक निर्माण कराया जा रहा है। इसलिए यहां तक दोनों तरफ से सड़क बंद की गई है।