प्रश्न-हाल ही में रूस द्वारा परीक्षण किए गए जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की अपेक्षित रेंज कितनी है?
(a) 2000 किमी.
(b) 3000 किमी.
(c) 1000 किमी.
(d) 500 किमी.
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 दिसंबर‚ 2021 को रूस ने एक फ्रिगेट से लगभग 10 नई जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया।
  • इस दौरान रूस ने एक पनडुब्बी से दो अन्य मिसाइलों का परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण देश की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • यह मिसाइल दुनिया में लगभग किसी भी लक्ष्य पर सटीकता से मार कर सकती है और साथ ही अमेरिकी उपकरणों से भी बच सकती है।
  • जिरकॉन मिसाइल ध्वनि की गति से 9 गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 1000 किलोमीटर तक है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/business/aerospace-defense/russia-test-fires-new-hypersonic-tsirkon-missiles-frigate-submarine-2021-12-31/
https://www.indiatoday.in/science/story/russia-hypersonic-missile-test-frigate-submarine-vladimir-putin-1894598-2021-12-31