मुजफ्फरपुर : एलपी शाही कॉलेज, पताही के निकट केएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पूर्व सैनिक संघ मुजफ्फरपुर एवं श्रीरामजानकी सोसाइटी, पताही के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस नेत्र जांच शिविर में वेदांता नेत्र चिकित्सालय, पटना के डॉ.रविंद्र गुप्ता ने मरीजों के आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया। इस दौरान शिविर में आसपास और दूर-दराज क्षेत्रों से आकर करीब 112 मरीजों ने आंखों की जांच कराई। इसमें मोतियाबिंद से ग्रसित 12 मरीज पाए गए, वहीं अन्य 100 मरीजों के रूटीन जांच कर आंखों के देखभाल के बारे में उचित परामर्श दिया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व सैनिक संघ, मुजफ्फरपुर के जिला सचिव बिरेंद्र सिंह और श्रीरामजानकी सोसाइटी, पताही के एडवोकेट कमलेश कुमार, चितरंजन सिंह, बालदेव राय, अजय सिंह, पताही मुखिया संजय कुमार, नवीन,  धमेंद्र कुमार व मनोज सिंह ने सहयोग किया।