प्रश्न-20-22 दिसंबर‚ 2021 के मध्य मल्टी एजेंसी मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास 'पीएएनईएक्स-21' कहां आयोजित हुआ?
(a) ग्वालियर
(b) बबीना
(c) चौबटिया
(d) पुणे
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 20-22 दिसंबर‚ 2021 के मध्य मल्टी एजेंसी मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास (HADR) 'पीएएनईएक्स' (PANEX)-2021 कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित हुआ।
- फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के सहयोग से आयोजित उपकरण प्रदर्शन का उद्देश्य आपदा राहत कार्यों में भारतीय उद्योग की विशिष्ट औद्योगिक क्षमताओं का प्रदर्शन करना है।
- इस अभ्यास में भारतीय सेना‚ नौसेना और वायु सेना द्वारा बचाव और राहत प्रयासों का समन्वित प्रदर्शन देखा गया।
- बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी की पहल) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के लिए HADR संचालन की योजना‚ तैयारी और संचालन में सरकारी एजेंसियों की सहायता को लेकर कई नवीन समाधान‚ क्षमताएं और उत्पादों की शृंखला का प्रदर्शन किया गया।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1783569
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1783785
No comments:
Post a Comment