प्रश्न-रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 98.15 मिलियन डॉलर से अधिक में न्यूयॉर्क स्थित प्रीमियम लग्जरी होटल मंदारिन ओरिएंटल में कितनी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 52.26 प्रतिशत
(c) 73.37 प्रतिशत
(d) 78.15 प्रतिशत
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी‚ 2022 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार‚ रिलायंस इंडस्ट्रीज 98.15 मिलियन डॉलर से अधिक में न्यूयॉर्क में स्थित प्रीमियम लग्जरी होटल मंदारिन ओरिएंटल (Mandarin oriental) का अधिग्रहण करने की घोषणा की।
  • यह सौदा रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (आरआईआईएचएल) के माध्यम से किया गया है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरआईआईएचएल ने केमैन आइलैंड स्थित कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) की संपूर्ण जारी शेयर पूंजी के अधिग्रहण हेतु समझौता किया है।
  • केमैन आइलैंड में स्थापित कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन के पास मंदारिन ओरिएंटल की 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • इसी 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी।
  • 1 वर्ष से भी कम अवधि में यह रिलांयस इंडस्ट्रीज द्वारा किसी चर्चित होटल का किया जाने वाला दूसरा अधिग्रहण है।
  • अप्रैल‚ 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यूके में स्थित स्टोक पार्क लिमिटेड (एक लग्जरी होटल‚ स्पा और कंट्री क्लब) का अधिग्रहण 79 मिलियन डॉलर में किया था।
  • वर्ष 2003 में स्थापित मंदारिन ओरिएंटल होटल‚ न्यूयॉर्क में स्थित एक प्रतिष्ठित लग्जरी होटल है।
  • यह होटल प्रिस्टीन सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्किल के निकट है।
  • वैश्विक पहचान वाले इस होटल ने एएए (AAA) फाइव डायमंड होटल‚ फोर्ब्स फाइव स्टार होटल और फोर्ब्स फाइव स्टार स्पा सहित कई बड़े पुरस्कार जीते हैं।
  • वर्ष 2018 में इसका राजस्व 115 मिलियन डॉलर‚ वर्ष 2019 में 113 मिलियन डॉलर और वर्ष 2020 में 15 मिलियन डॉलर था।
  • यह अधिग्रहण मार्च‚ 2022 के अंत का पूरा होने का अनुमान है।
  • इस होटल में हिस्सेदारी रखने वाले अन्य भागीदारों के बिक्री प्रक्रिया में शामिल होने पर आरआईआईएचएल शेष 26.63 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Industry/reliance-buys-new-yorks-luxury-hotel-mandarin-oriental-for-9815-million/article38196799.ece
https://www.livemint.com/