[New post] मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को बांधकर पी’टा
Neeraj Kumar posted: " मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लोगों में रंगेहाथ पकड़ लिया। फिर उसे बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई की। इस दौरान किसी युवक ने इसका वीडियो बना डाला और सोशल मीडिया पर डाल दिया। 2 मिनट से अधिक के इस "
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लोगों में रंगेहाथ पकड़ लिया। फिर उसे बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई की। इस दौरान किसी युवक ने इसका वीडियो बना डाला और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
2 मिनट से अधिक के इस वीडियो में आक्रोशित भीड़ की ओर से युवक की पिटाई करते देखा जा सकता है। पिटाई का यह मामला मनियारी पुलिस के संज्ञान में भी पहुंचा। थानेदार अजय पासवान ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, 'जिस गांव का यह वीडियो बताया जा रहा है। वहां पर पुलिस छानबीन करने गई थी, लेकिन कोई भी इस संबंध में जानकारी नहीं देने से बच रहा है। वीडियो फुटेज के माध्यम से पुलिस इसमें दिख रहे लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
भागने की कोशिश करने पर दोबारा पकड़ा
वीडियो सोमवार रात का है। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात के अंधेरे में पहुंच गया था। इसी दौरान आहट सुनकर युवती के परिजन की नींद खुल गई। उनलोगों ने युवक को रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद आसपास से भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पहले तो युवक को बिना बांधे ही पिटाई की गई, लेकिन जब वह भागने लगा तो भीड़ ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। फिर बिजली के पोल से बांधकर पीटा।
एक ग्रामीण ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवक भी आसपास का ही रहने वाला था। उसके परिजन को इसकी सूचना दी गई थी। बाद में उन लोगों के माफी मांगने और भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने पर युवक को छोड़ दिया गया। थानेदार ने बताया कि किसी ने लिखित शिकायत अब तक थाने में दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment