प्रश्न-हाल ही में पांचवां सिद्ध दिवस कब मनाया गया?
(a) 20 दिसंबर
(b) 22 दिसंबर
(c) 24 दिसंबर
(d) 23 दिसंबर
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर‚ 2021 को देशभर में पांचवां सिद्ध दिवस (Fifth Siddha Day) मनाया गया।
  • आयुष मंत्रालय प्रतिवर्ष अगथियार के जन्मदिन के अवसर पर यह दिवस मनाता है।
  • इस अवसर पर 'संक्रामक रोगों के लिए सिद्ध चिकित्सा की शक्ति' विषय पर केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान तथा तमिलनाडु सरकार के भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से पांचवें सिद्ध दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
  • गौरतलब है कि सिद्ध चिकित्सा पद्धति की शुरूआत भारतीय उपमहाद्वीप में हुई।
  • यह स्वास्थ्य देखभाल की सबसे पुरानी संहिताबद्ध परंपराओं में से एक है।
  • जिसमें कई जटिल‚ अभिनव चिकित्सकीय उपाय और उपचार के तौर-तरीके मौजूद हैं।
  • इसके मूल आधार और सिद्धांत काफी हद तक पंचभूतम स्वाद और तीन रसों पर निर्भर है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1784608#:~:text=This%20year%2C%20the%20Fifth%20Siddha,on%2023rd%20December%202021.