मुजफ्फरपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मुजफ्फरपुर के 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान 38 केंद्रों पर छात्राएं जबकि 27 केंद्रों पर छात्रों ने परीक्षा दी।
डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी के अनुसार परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसी भी केंद्र पर पंडाल का निर्माण नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों की जहां संख्या अधिक होगी उन केंद्रों पर बरामदे में बेंच-डेस्क लगाए गए हैं।
इंटर की परीक्षा में इस बार प्रश्नपत्र ए से जे तक 10 ग्रुपों में बंटे होंगे। विद्यार्थियों को रोल नंबर के अनुसार प्रश्नपत्र दिया जाएगा। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर 44 गश्ती दंडाधिकारी व छह उड़नदस्ता दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं, आरबीबीएम कॉलेज, आरके केडिया गर्ल्स हाईस्कूल, एशियन पब्लिक स्कूल और प्रभात तारा स्कूल को इंटर परीक्षा में आदर्श केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों को गुब्बारा और झालरों से सजाया गया है। उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी की फोटो रहेगी।
वीक्षकों को कहा गया है कि परीक्षा अवधि में उपस्थिति दर्ज कराने के समय परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका से चेहरे का मिलान जरूर करें। इंटर की परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
डीईओ की ओर से जिन परीक्षार्थियों को पूर्व से लेखक उपलब्ध कराया गया होगा उनको ही यह लाभ मिलेगा। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया है।
केंद्राधीक्षकों को कहा गया है कि थर्मल स्कैनर से परीक्षार्थियों की जांच की जाए। इसके अलावा यदि कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के केंद्र पर पहुंचता है तो उसे मॉस्क भी उपलब्ध कराएं। जबकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व तीन स्तर पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।



No comments:
Post a Comment