नोएडा, 31 जनवरी (आईएएनएस)| आयकर विभाग उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-50 में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के परिसरों में तलाशी अभियान शुरू किया।

एक सूत्र ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि इमारत के बेसमेंट में कई करोड़ रुपये की नकदी रखी गई है।

सूत्र ने बताया कि वे बेसमेंट से एक फर्म चला रहे थे, जिसमें 650 लॉकर हैं।

आईटी विभाग के सूत्र ने कहा कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और यह केवल एक तलाशी अभियान हैं।

सूत्र ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसका बेनामी संपत्ति से कोई संबंध है या नहीं।

रविवार देर शाम आईटी अधिकारी नोएडा सेक्टर-50 पहुंचे, जहां तलाशी अभियान शुरू हुआ था।

सर्वे पूरा होने के बाद अधिकारी मीडिया से बात करेंगे।