बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)| चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने रविवार को देश के कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के अनुसार, रविवार को दिन के समय हेबै, शेडोंग, हेनान, सिचुआन, शांक्सी और हुबेई प्रांतों के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की संभावना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनएमसी के हवाले से कहा कि कुछ प्रभावित क्षेत्रों में विजिबिलीटी 50 मीटर से भी कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि ड्राइवरों को सुरक्षित गति धीमी करनी चाहिए और हवाई अड्डों, फ्रीवे और बंदरगाहों को उचित सुरक्षा उपाय करने चाहिए।