मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में जाम से मुक्ति के लिए शहर में अलग-अलग रेल गुमटियों पर अंडरपास बनाने के लिए स्वीकृति मिलने के बाद भी रेलवे इस पर कार्य शुरू नहीं किया है।
सांसद अजय निषाद ने इसके लिए मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह में पूर्व मध्य रेल के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी को पत्र सौंपा था। उन्होंने रेल मंत्रालय को भी पत्र भेजा था।
उसके बाद चारों अंडर पास स्वीकृत हो गए। उम्मीद है कि इस बार रेलवे जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य को पूरा करेगा। मालूम हो कि
सादपुरा रेलवे गुमटी, गोबरसही, रामदयालु और माधोपुर सुस्ता रेलवे गुमटी पर अंडरपास बनाने का पूर्व मध्य रेल के जीएम से सांसद ने किया आग्रह था।
महाप्रबंधक ने इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया, लेकिन फंड के अभाव में मामला आगे नहीं बढ़ सका। उक्त चारों रेल गुमटियों पर ट्रेनों के आने-जाने के क्रम में काफी भीड़ होती है।
कुछ लोगों की रेलवे लाइन क्रास करने के चक्कर में जान तक जा चुकी है। दो महीना पहले इंजीनियरिंग छात्र की सादपुरा रेलवे क्रासिंग पार करते समय मौत हो गई थी। ऐसी ही कई घटनाएं हो चुकी है।
अंडरपास बनने से लोगों को रेल लाइन क्रास नहीं करनी पड़ेगी। पिछले बजट में अंडरपास का प्रावधान भी आया, लेकिन किसी कारण नहीं बन सका। इसके बनने से रेलवे गुमटी पर जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।


No comments:
Post a Comment