मुजफ्फरपुर। बेला के नूडल्स फैक्ट्री में बायलर फ'टने के मामले में आ'रोपित पुलिस की ओर से दाखिल किए जाने वाले इश्तेहार की अर्जी से पहले ही को'र्ट पहुंच गए हैं।

 

दोनों आ'रोपितों में फैक्ट्री मालिक विकास मोदी की पत्नी श्वेता मोदी व मैनेजर उदयशंकर शामिल है। दोनों ने अर्जी दाखिल कर दावा किया है कि वे फ'रार नहीं हैं। का'नूनी प्रक्रिया के तहत को'र्ट के समक्ष हैं।

इसी प्रक्रिया के तहत जिला जज के को'र्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर रखी है। इसपर सुनवाई चल रही है। अगली सुनवाई 18 फरवरी को है।

उन्होंने को'र्ट से प्रार्थना की है कि जब तक अग्रिम ज'मानत की अ'र्जी पर सुनवाई पूरी नहीं हो तब तक उनके वि'रुद्ध इश्तेहार जारी करने या उनकी संपत्ति कु'र्क करने का आदेश नहीं दिया जाए।

बायलर फ'टने के हा'दसे के बाद से ही पांचों ना'मजद आ'रोपित फ'रार है। 10 जनवरी को मामले के आइओ व बेला थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने न्या'यिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आफताब आलम की कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

इसमें फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी, उसकी पत्नी श्वेता मोदी, मैनेजर उदयशंकर, सुपरवाइजर राहुल कुमार व दिग्विजय के वि'रुद्ध वा'रंट जारी करने की प्रार्थना की थी। इस अर्जी की सुनवाई के बाद को'र्ट ने इसे स्वीकार कर लिया और पांच ना'मजद आ'रोपितों के वि'रुद्ध वा'रंट जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट से वा'रंट मिलने के बाद आ'रोपितों की गि'रफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छा'पेमारी कर रही है,लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ रहा है।

ऐसी स्थिति में आ'रोपितों के वि'रुद्ध इश्तेहार जारी कराने के लिए पुलिस अ'र्जी दाखिल करने की तैयारी में है। मामले के आइओ ने कोर्ट पहुंच लोक अभियोजक से इस संबंध में कानूनी सलाह ली।