मुजफ्फरपुर। यूक्रेन-रूस में चल रहे युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसकी कीमत 136 डालर प्रति बैरल पर चली गई है।

इसका असर हालांकि अब तक भारत में नहीं पड़ा है। इसका मुख्य कारण यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है। जबकि पड़ोसी देश श्रीलंका में प्रतिलीटर 20 से 25 रुपये की वृद्धि कर दी गई है।

कयास लगाया जा रहा है कि यूपी चुनाव खत्म होने के बाद यहां भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 से 25 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। इसको लेकर मुनाफाखोरों ने पेट्रोल-डीजल का भंडारण शुरू कर दिया।

लोग वाहनों की टंकी फुल करा रहे हैं। परिवहन व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों भी ड्रम, टंकी आदि में तेल का भंडारण कर रहे हैं। इसको लेकर जिले में तेल की बिक्री भी बढ़ गई है।

जिले के सभी पेट्रोल पंपों से प्रतिदिन चार लाख लीटर पेट्रोल और 70 लाख लीटर से अधिक डीजल की बिक्री होती है। वर्तमान में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से 4.80 लाख लीटर पेट्रोल और 84 लाख लीटर डीजल की बिक्री हो रही है।