प्रश्न-28 जनवरी‚ 2022 को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की क्षमता निर्माण योजना का विजन दस्तावेज जारी किए जाने के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 28 जनवरी‚ 2022 को मिशन कर्मयोगी के तहत मंत्रालय की क्षमता निर्माण योजना का विजन दस्तावेज जारी किया गया।
(b) इस योजना का विजन दस्तावेज श्रमिक निर्माण आयोग के सहयोग से विकसित किया गया है।
(c) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिशन कर्मयोगी के तहत क्षमता निर्माण योजना को विकसित और कार्यान्वित करने वाला सभी मंत्रालयों और विभागों में पहला है।
(d) इस मंत्रालय के लगभग 150 कर्मचारियों को व्यावहारिक‚ कार्यात्मक और कार्यदक्षताओं को बढ़ाने और मजबूत करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 28 जनवरी‚ 2022 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने 'मिशन कर्मयोगी' के तहत मंत्रालय की क्षमता निर्माण योजना का विजन दस्तावेज जारी किया।
- इस योजना का विजन दस्तावेज क्षमता निर्माण आयोग के सहयोग से विकसित किया गया है।
- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिशन कर्मयोगी के तहत क्षमता निर्माण योजना को विकसित और कार्यान्वित करने वाला सभी मंत्रालयों और विभागों में पहला है।
- क्षमता निर्माण योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से संबंधित कार्यक्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें अधिक रचनात्मक‚ सक्रिय‚ पेशेवर‚ प्रौद्योगिकी-सक्षम कुशल‚ जवाबदेह और नागरिक केंद्रित बनाना है।
- मंत्रालय के लगभग 150 कर्मचारियों को व्यवहारिक‚ कार्यात्मक और कार्यदक्षताओं को बढ़ाने और मजबूत करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस अवसर पर क्षमता निर्माण के लिए विभिन्न प्रशिक्षण माड्यूल भी लांच किए गए जो निफ्टेम‚ सोनीपत और निफ्टेम‚ तंजावुर द्वारा विकसित हैं।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1793268
No comments:
Post a Comment