मुजफ्फरपुर।इंश्योरेंस की रकम ह'ड़पने के लिए गैस सिलेंडर लदे ट्रक को लू'टने की सा'जिश रचने वाले ट्रक मालिक समेत पांच आ'रोपितों को सदर थाने की पुलिस ने गि'रफ्तार किया है।

इनके पास से एक लोडेड पि'स्टल व गो'ली भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी से पू'छताछ कर स'त्यापन के साथ आगे की का'र्रवाई की जा रही है।

पू'छताछ में आ'रोपितों की पहचान ट्रक मालिक कुढ़नी के शशिकांत सहनी के अलावा पिंटू सहनी, अमित कुमार सहनी, रौशन व अशोक पासवान के रूप में हुई है। ये सभी भी कुढ़नी इलाके के ही है।

पुलिस का कहना है कि लदौरा पुल के समीप गैस सिलेंडर लदा ट्रक खड़ी थी। उस पर कई लोग सवार थे। इस पर गश्ती पुलिस को सं'देह हुआ। ट्रक के समीप जब पुलिस पहुंची तो ट्रक से कूदकर सभी भा'गने लगे।

इसके बाद जवानों ने ख'देड़कर सभी को पकड़ा। पू'छताछ में पता चला कि ट्रक मालिक के कहने पर सभी वहां आए थे। वहां पर फा'यरिंग कर ट्रक लू'टने की नाटक करना था।

इसके बाद ट्रक को क'बाड़ में कटिंग कराकर गैस सिलेंडर को बेच देना था। इसके बाद लू'ट की प्रा'थमिकी द'र्ज कर इंश्योरेंस का रकम उठा लेना था। हालांकि पुलिस ने इनके मंसूबे को वि'फल कर दिया।