मुजफ्फरपुर। अगर इच्छाशक्ति हो तो क्षेत्र में विकास की धारा बहने से कोई नहीं रोक सकता। यह कर दिखाया है प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने। समाज के सबसे निचले तबके यानी वंचित समाज से विकास कार्य शुरू किया है।
वर्तमान सरकार ने हर घर बिजली, गैस, एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया है। मेरा सपना है कि सूबे के प्रत्येक प्रखंड से जिला मुख्यालय 40 मिनट में एवं प्रत्येक पंचायत से प्रखंड मुख्यालय की दूरी 20 मिनट में तय हो। उम्मीद है कि चार साल में मेरा सपना पूरा हो जाएगा। उक्त बातें हथौड़ी-अमनौर पथ के मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्य का शिलान्यास के दौरान राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार ने कही।
उन्होंने ने कहा कि पहली बार जब औराई को देखा तो अचंभा हुआ कि यहां जगह-जगह चचरी के सहारे ही लोगों का आवागमन टिका है। आज औराई में सड़कों का जाल बिछा है। अब गरहा-औराई सड़क रामायण सर्किट में शामिल होकर सीधा जनकपुर से जुड़ जाएगी।
उन्होंने कहा कि अनौपचारिक रूप से बता दें कि अतरार से बभनगामा तक जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं बभनगामा घाट पर विश्व बैंक के अधीन पुल निर्माण निगम द्वारा 130 करोड़ की लागत से पुल निर्माण प्रस्तावित है।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील करते कहा कि विपक्ष के उकसावे में नहीं आएं। उनके हर विरोध का जवाब विकास से दें।
सभा का संचालन पुर्व मंडल अध्यक्ष शोभेंद्र सिंह ने किया। मौके पर अनामिका भारती, आदर्श कुमार, आनंद राठौड़, पंकज पांडेय, प्रभात कुमार सिंह, वरुण कुमार, अरविंद सिंह, गौरीशकर सिंह, एहसान अहमद, राहुल कुमार, मो. गुड्डू, मनोज राय सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment