मोतिहारी में एक 85-90 वर्ष की वृद्ध महिला से 20 वर्ष के युवक पर रेप करने का आरोप लगा हैं। घटना ढाका थाना क्षेत्र की हैं। गांव के ही युवक विकास पासवान पर आरोप लगा है कि 85-90 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। घटना के संबंध में महिला और ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़ित वृद्ध अपने छोटी पोती के साथ खलिहान में बने झोपड़ीनुमा घर में सोती है। उसके सोता देख इसका फायदा उठाकर उक्त युवक ने अर्धरात्रि में उसके घर में घुसकर उसका मुंह और हाथ बांध जबरन दुष्कर्म किया।

इस दौरान उसने महिला को बुरी तरह से नोच खसोट कर जख्मी भी कर दिया है। उसकी पोती चिल्लाती रही लेकिन वह नहीं छोड़ा, आरोपी युवक जानवर की तरह उसके शरीर पर कई दांत से काट कर घायल कर दिया। इसी बीच शोर सुनकर उसके घर के और आसपास के लोग दौर कर आये तो आरोपी वहा से भाग निकला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उसके मामा के घर से गिरफ्तार कर लिया।

घटना से ग्रामीणों में था गुस्सा
घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली सभी आग बबूला हो गए। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी युवक की मां को भी घंटों तक बंधक बनाकर रखा था। बाद में स्थानीय बुद्धिजीवियों और प्रशासन के समझाने के बाद युवक के मां को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया।

युवक का पहले से रहा है गलत आचरण
आरोपी युवक बाजार में घुमा कर नारियल बेचने का काम करता है। जो देखने से विक्षिप्त है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि युवक का आचरण ठीक नहीं है। यह पहले भी गांव की कई महिलाओं व लड़कियों को अकेला देख पीछा कर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया।

कहते हैं सिकरहना एसडीपीओ
सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिखने से विक्षिप्त दिख रहा है। मेडिकल के लिए भेजा गया हैं जो भी रिपोर्ट आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment