बेला थाना के धीरनपट्टी गांव में चुलाई शराब व ताड़ी बेचने के अड्डे पर शुक्रवार को छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा है। इनमें धीरनपट्टी पासी टोला के गरीब चौधरी, उसकी पत्नी किरण देवी व पुत्र पंकज कुमार शामिल हैं।

बेला थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया है। इस मामले में नौ आरोपितों के विरुद्ध नामजद व 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये हुई थी घटना
चुलाई शराब व ताड़ी में नशीली सामग्री मिलाकर बेचे जाने की सूचना पर शुक्रवार रात बेला थाना पुलिस के गश्ती दल ने धीरनपट्टी पासी टोला स्थित धंधेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी।

ताड़ी बिक्री के अड्डे पर पहुंचने से पहले ही धंधेबाजों ने पुलिस गाड़ी को रोककर विरोध शुरू कर दिया। धंधेबाजों के समर्थन में बडी संख्या में महिला-पुरुष वहां पहुंचकर पुलिस टीम को घेर लिया और ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इस हमले में होमगार्ड के दो जवान घायल हो गए।

No comments:
Post a Comment