सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के परिवार न्यायाल परिसर में सोमवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिला की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

जिससे पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि मारपीट और हंगामे के बीच कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी काफी देर तक मूकदर्शक बने रहे इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।

पीड़ित महिला की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लीलारो गांव निवासी हमीदुल्लाह खान की पत्नी नजमा खातून के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि उनके पति के द्वारा शादी के बाद मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया है। जिसके बाद में अपने मायके पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया अपने मां रजिया खातून के साथ रह रही हूं। इसी मामले में हम लोगों का विवाद परिवार न्यायालय में लंबित है सोमवार को तारीख था।

इसमें अपने भाई और मां के साथ कोर्ट परिसर में पहुंची थी। इसी बीच उनके ससुराल वालों के द्वारा केस उठा लेने की धमकी देते हुए कोर्ट परिसर में उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सड़क पर न्याय के लिए तड़पती रही महिला
ससुराल वालों के द्वारा महिला की पिटाई के बाद वह परिवार न्यायालय के बाहर तड़पती रही न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन उसी रास्ते से आते जाते दर्जनों अधिकारियों ने घंटों बाद भी न्याय की गुहार लगा रही महिला की सुध नहीं लिया। इसके बाद रोती बिलखती महिला सीवान एसपी कार्यालय के बाहर घंटों रोती बिलखती रही इसके बाद एसपी कार्यालय के बाहर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित महिला को मिलने नहीं गया।

काफी देर के बाद एसपी कार्यालय के समीप पहुंची नगर थाने की पुलिस ने महिला को अपने जीप में बिठा का इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट की घटना में घायल पचरुखी के हरदिया गांव निवासी नजमा खातून,शोएब अली अख्तर अली,रजिया खातून शामिल है।
No comments:
Post a Comment