नयी दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)| सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की लगातार तेजी को खोते हुए मंगलवार को गिरावट में बंद हुए।
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक जीडीपी के आंकड़ों की प्रतीक्षा में रहे। आंकड़े शाम साढ़े पांच बजे के करीब जारी होने हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट में 55,566 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77 अंक फिसलकर 16,585 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी में फार्मा, पीएसयू बैंक, उपभोक्ता उत्पाद और तेल एंव गैस क्षेत्र में सर्वाधिक बिकवाली का जोर रहा। ऑटो, मीडिया, धातु और रियल्टी में लिवाली देखी गई।
जियोजीत फाइनेंशिल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''घरेलू बाजार तेजी को बरकरार नहीं रख पाये क्योंकि निवेशक जीडीपी के आंकड़े की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई के कारण खपत घटने तथा निवेश पर नकारात्मक प्रभाव रहा है, जिससे जीडीपी के 4.0 से 4.2 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है।''
रूस के तेल आयात पर यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से वैश्विक मुद्रास्फीति दर को नियंत्रित करने में मुश्किल होगी।
No comments:
Post a Comment