मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में इलाजरत दो बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। एसकेएमसीएच के शिशु विभागाध्यक्ष डा गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि रामपुर दयाल पीयर के रहने वाले राजू सहनी के डेढ़ साल की बच्ची सोनाली कुमारी व गायघाट बेनीवाद के रहने वाले विकास मांझी की आठ साल की पुत्री विभा कुमारी में एईएस की पुष्टि हुई हैं।
दोनों पीडि़त बच्चों की रिपोर्ट मुख्यालय को गई है। पीडि़त बच्ची में हाइपोग्लाइसीमिया की पुष्टि हुई है। वार्ड में एक संदिग्ध एईएस के मरीज का इलाज चल रहा है। डा.सहनी ने बताया कि इलाज के दौरान जनवरी से अप्रैल तक दो बच्चे की मौत हो चुकी है।
अभी तक 16 मरीज मुजफ्फरपुर के, चार मोतिहारी और पांच सीतामढ़ी और एक अररिया, दो वैशाली, एक बेतिया का है। सीतामढ़ी व वैशाली के बच्चे की मौत इलाज के दौरान हुई हैं। 25 बच्चे स्वस्थ हुए हैं। डा.सहनी ने बताया कि इलाजरत बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है।
मड़वन : करजाडीह पंचायत के करजा में चमकी बुखार से बचाव को लेकर जिला कार्यक्रम प्रबंधक भगवान प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल लगाई गई। इस दौरान चमकी को लेकर लक्षण, क्या करना है, क्या नहीं करना है आदि की जानकारी दी गई।
बीसीएम टप्पू गुप्ता ने ओआरएस के घोल संबंधी जानकारी दी। इस दौरान बच्चों से प्रश्न भी पूछे गए। सही जवाब देने पर बच्चों व महिलाओं ने बीच चाकलेट व ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए। मौके पर बीसीएम, विकास मित्र, आशा, सेविका सहित काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे थे।

No comments:
Post a Comment