सीवान जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को पेट दर्द का शिकायत लिए अस्पताल पहुंचे एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि मरीज की मृत्यु होने के कई घंटे बाद भी अस्पताल में शव को देखने तक कोई नहीं आया। बाद में अस्पतालकर्मियों ने भी मृतक के परिजनों के आने के इंतजार में शव को वैसे ही लावारिस की हालत में अस्पताल के वार्ड में ही छोड़ दिया।
जबकि, पहचान नहीं होने की स्थिति में शव को शवगृह में शुरक्षित रखा जाता है। इधर काफी घंटों के बाद मृतक के परिजन उसके शव को अस्पताल लेने नहीं पहुंचे तो अस्पताल कर्मियों ने ही खुद मृतक के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दिया। इसके बाद मृतक की पहचान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी शिव भजन राम के 45 वर्षीय पुत्र तपन रात के रूम में शिनाख्त हो पाई।

इसके बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी देने के बाद वह ढूंढते ढूंढते उसे सीवान सदर अस्पताल पहुंचे। तब तक सदर अस्पताल में तकरीबन 14 घंटे से अधिक समय से रहनुमा की बाट जोह रहा मृतक का पार्थिक शरीर से दुर्गंध उठने लगे थे।

अगले दिन मंगलवार की दोपहर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने आनन-फानन में उसका शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक आवास के लिए रवाना हुए। इस दौरान अस्पताल के वार्ड में पड़े मृतक के शव से दुर्गंध के बीच अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले लोग नाक पर रुमाल रखकर वहां से आने जाने को विवश दिखे।

No comments:
Post a Comment