पुरानी बाजार के इमामगंज में सोमवार की शाम भाजयुमाे नेता सिद्धार्थ कुमार के शादी समारोह के दौरान अचानक उत्पाद पुलिस की टीम पहुंच गई। उत्पाद पुलिस की टीम ने घर काे घेरकर छापेमारी शुरू कर दी। यह कार्रवाई बारातियों के लिए शराब मंगाने की सूचना पर की गई।

भाजयूमो नेता सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि एक महिला पुलिस के साथ आई टीम डेढ़ घंटे तक घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेती रही। कमरे में बिछावन काे हटाकर दीवान तक काे खाेलकर देखा। घर से बारात निकलने के बदले कार्रवाई से कोहराम मच गया। घर की महिलाएं व परिजन हतप्रभ थे।

सभी उत्पाद पुलिस टीम काे समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन, टीम कहती रही कि ऊपर से सूचना मिली है। इस बीच टीम ने डेढ़ घंटे तक बारातियों काे राेके रखा। हालांकि, छापेमारी में कुछ नहीं मिला। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कुमार रविशंकर ने घर से कुछ भी नहीं मिलने के बारे में लिखित में दिया।

मंगलवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार भाजयूमो नेता के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार्रवाई की भाजपा निंदा करती है। इस मामले काे लेकर बुधवार काे विशेष बैठक करेंगे। भाजपा नेता देवांशु किशोर ने बताया कि जिले के सभी भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ता अब जिले में आने वाले मंत्री का काली पट्टी लगाकर स्वागत करेंगे।

घर से कोई भी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई
मद्य निषेध विभाग (मुख्यालय) के वॉट्सएप पर गुप्त सूचना दी गई थी कि इमामगंज में शादी होने वाली है। वहां शराब का बंदोबस्त किया गया है। पिस्टल भी है। हेड क्वार्टर से यह सूचना मिलने के बाद मौके पर उत्पाद विभाग के ऑफिसर पहुंचकर सत्यापन किए। कहीं कोई आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई। विधिवत तलाशी ली गई है। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। तलाशी लेने के दौरान किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ। परिजन को भी किसी तरह की आपत्ति नहीं है। हमारी खुद परिजन से बात हुई है।

No comments:
Post a Comment