समस्तीपुर। प्रखंड के तिसवारा निवासी मयंक राज ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय अमेरिका की एमईओ पीएचडी फैलोशिप परीक्षा पास कर सरायरंजन सहित संपूर्ण समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित किया है। तिसवारा निवासी कौशल प्रसाद सिंह के पौत्र तथा रेलकर्मी रामानंद प्रसाद सिंह एवं गृहिणी ममता सिंह के पुत्र मयंक राज के अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पीएचडी एंट्रेंस की परीक्षा पास करने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आईआईटी मद्रास से वर्ष 2021 में एमटेक करने के बाद मयंक राज का अमेरिका की कंपनी वेल्स फार्गो ने पचीस लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर कैंपस सेलेक्शन कर लिया था। तब से मयंक राज इस अच्छी सैलरी में अमेरिकी कंपनी में सफलता पूर्वक इंजीनियरिंग की जॉब कर रहा था।
अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एमईओ पीएचडी फेलोशिप परीक्षा पास करने पर अमेरिकी सरकार द्वारा मयंक राज को चालीस हजार अमेरिकी डॉलर प्रतिवर्ष स्टाइपन के साथ सारा खर्च वहन करने की जानकारी देते हुए पीएचडी करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
अमेरिकी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के विभागीय पदाधिकारी नादिया लैपुस्का ने पत्र भेजकर अविलंब अमेरिका पहुंचकर कोर्स पूरा करने को आमंत्रित किया है। मयंक इस सफलता पर मेहनत के साथ ही अपनी गृहस्थी माता ममता सिंह, पिता रामानंद प्रसाद सिंह, कुढ़बा बरहेता कल्याण पुर निवासी नाना देवेंद्र ठाकुर, नानी बच्ची देवी, के साथ दादा कौशल प्रसाद सिंह एवं चाचा श्यामानंद प्रसाद सिंह के अभूतपूर्व सहयोग को देता है।
मयंक राज बतलाता है कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पीएचडी करने के बाद रिसर्च के द्वारा देश की सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया है। मयंक की इस सफलता पर बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक रण विजय साहू, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार झा, रंजीत निर्गुणी , शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र झा ने बधाई देते हुए शुभकामना प्रकट की है।

No comments:
Post a Comment