जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के धनवेरिया इलाके के पेड़ा दुकान में दूध देने जा रहे बाइक सवार युवक की मौ'त अज्ञात वाहन की च'पेट में आने से हो गया। मृ'तक युवक की पहचान नीतीश कुमार 18 वर्ष पिता केदार यादव ओझावाडीह गांव खैरा के रूप में हुए है।
जानकारी के अनुसार, देर शाम युवक अपने मोटरसाइकिल से दूध देने के लिए पेड़ा दुकान धनवेरियां जा रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रुप से घायल युवक को स्थानीय लोगो के द्वारा इलाज के लिए खैरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्रथिमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रे'फर कर दिया। डॉक्टर ने जांच के दौरान युवक को मृ'त घोषित कर दिया।युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बु'रा हाल है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि मृ'तक युवक के पिता कई वर्षों से खैरा में दूध का खटाल चला रहा है और वह खैरा इलाके के धनवेरिया पेड़ा दुकानों में दूध की सप्लाई किया करता है। इधर, इस घटना के बाद पुलिस युवक के श'व को पो'स्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।


No comments:
Post a Comment