छपरा में चो'र की पि'टाई का वीडियो सामने आया है। मंगलवार की देर रात चो'री के दौरान एक युवक को चो'री करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आ'रोपी भीम राय(21साल) को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद बे'रहमी से पी'टा। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहार गांव के गौशाला टोला का है ।
यहां चोर गौशाला टोला में एक घ'र मे घु'स गए। इस दौरान एक व्यक्ति की नजर पड़ गई। ग्रामीणों के चो'र को रस्सी से बां'ध ज'मकर पि'टाई कर दिया। पि'टाई करने के बाद आ'रोपी को पुलिस को सौंपा गया।
कृष्णा सिंह के घर में चो'री की घ'टना को अंजाम देने के लिये चार की संख्या में चो'र घर मे प्रवेश कर गए। चो'री के दौरान घर मे ख'टपट की आवाज सुनकर सो रहे महिला पुरुष जग गए और ह'ल्ला म'चाने लगे।
घरवालों को चि'ल्लाते देख सभी चो'र भा'गने लगे । भा'गने के दौरान एक चो'र को ग्रामीणों ने द'बोच लिया। पहले तो आ'रोपी भीम राय को ज'मकर पीटा गया। वह छोड़ने की मि'न्नतें करता रहा। लेकिन, लोग पि'टाई करते रहे। आ'रोपी ने अपना घर बनियापुर थाना इलाके का हफ्तापुर बताया। हालांकि, उसने अपने साथियों का नाम नहीं बताया।
फ़िलहाल, पुलिस चो'र को अपने क'ब्जे में लेकर पू'छताछ कर रही है। पकड़े गए चो'र से गि'रोह के अन्य सदस्यों और दूसरी जगह हुई चो'री की घ'टना के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। इन दिनों सारण जिले में चो'री की घ'टनाएं का'फी बढ़ गई है।


No comments:
Post a Comment