गोपालगंज में यादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर बांध के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक में विभिन्न जगह छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाइक को जब्त कर ली गई है। जब्त बाइक से 70 पीस अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक बरामद किया गया है।

फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। शराब तस्कर की पहचाना बेतिया जिले के धनहा थाना क्षेत्र के बांसी बरवाघुसेरी गांव निवासी संतोष मांझी के रूप में की गई दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी करने से पीछे नहीं हो रहे हैं। लेकिन पुलिसिया कार्रवाई भी समय-समय पर होते रही है।

यादोपुर पुलिस ने शक के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर जब उससे पूछताछ की गई और बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें से रखें बाइक के तेल टंकी के अंदर समेत विभिन्न जगह छिपाकर रखे गए 70 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। फिलहाल बरामद शराब के बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। साथ ही शराब तस्कर को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर जेल भेज दी है।




No comments:
Post a Comment