दुमका. झारखंड के दुमका में छात्रा अंकिता की मौत के बाद तनावपूर्व माहौल बना हुआ है. घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. लोग इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं. इस बीच इस केस में एक अहम खुलासा हुआ है. अंकिता की दरिंदगी से हत्या करने वाले शाहरूख ने अंकिता का मोबाइल नंबर कहां से लिया था, ये बात सामने आई है, साथ ही हत्या की मूल वजह भी.

अपनी बेटी अंकिता को गंवाने वाले पिता ने बताया कि आरोपी शाहरुख हुसैन हमारा पड़ोसी है. वह अंकिता को इस्लाम कबूल कर शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था.शाहरुख अंकिता से कहता था कि मुझसे शादी करो, इस्लाम कबूल करो, नहीं तो मैं तुम्हारी जिंदगी नरक बना दूंगा.
इससे अंकिता काफी डरी-सहमी रहती थी. पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख पिछले कई दिनों से अंकिता को परेशान कर रहा था. वो उस पर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था. अंकिता ने इनकार करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी और अंत में मेरी बेटी को निर्ममता से मार भी डाला. सवाल ये था कि शाहरुख ने आखिर अंकिता का नंबर कहां से हासिल किया, क्योंकि अंकिता तो शाहरूख को भाव दे नहीं रही थी.
पुलिस एफआईआर में छात्रा अंकिता ने अपना बयान भी दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि, 'शाहरुख ने मेरी किसी सहेली से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और बार-बार फोन करके परेशान करने लगा. इससे पहले वह मुझे रास्ते में जब भी देखता, तब परेशान करता था.
बातचीत करने का दबाव बनाता था. 22 अगस्त को रात आठ बजे शाहरुख ने फिर अपने मोबाइल नंबर से फोन किया और कहा कि अगर तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुमको जान से मार दूंगा. अंकिता की हत्या शाहरूख ने उसे जिंदा जलाकर की. पांच दिन तक रांची के रिम्स में मौत से लड़ने के बाद आखिरकार अंकिता इस दुनिया से चल बसी.


No comments:
Post a Comment