मुजफ्फरपुर। 30 अगस्त, 2022 को मुजफ्फरपुर जिला निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार, कटरा, पारू, मोतीपुर एवं सकरा के सब रजिस्ट्रार एवं उनके कर्मचारियों के लिए "निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन का विवरण ऑनलाइन कैसे दाखिल करें" एवं "एस.एफ.टी. दाखिल करते समय त्रुटियों को दूर करने" पर एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को निबंधन कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा फॉर्म-61 एवं फॉर्म-61A (SFT) की त्रुटिमुक्त फाइलिंग के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।
रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को मार्गदर्शन सहित एस.एफ.टी. की चरणबद्ध फाइलिंग प्रक्रिया के बारे में श्री अशोक प्रसाद, आयकर अधिकारी ((I&CI), मुजफ्फरपुर ने विस्तार से जानकारी दी और सही डेटा दाखिल करने के महत्व को समझाया एवं साथ ही इससे संबंधित आयकर अधिनियम के प्रावधानों एस.एफ.टी. का सही और समय पर प्रस्तुतीकरण और एस.एफ.टी. दाखिल नहीं करने और देर से दाखिल करने के परिणामों आदि पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन श्री अंजनी कांत श्रीवास्तव, आयकर निरीक्षक (I&CI), मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में आयकर विभाग, मुजफ्फरपुर के आई एंड सी. आई विंग के वरीय कर सहायक, श्री प्रवीण चन्द्र पाण्डेय एवं अन्य कर्मचारी एवं जिला निबंधन कार्यालय, मुजफ्फरपुर के कर्मचारी एवं उनके अधीनस्थ अन्य सब निबंधन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
अंत में, मुजफ्फरपुर जिला निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार, श्री राकेश कुमार ने इस आयोजन के लिए आयकर विभाग को धन्यवाद देते हुए इसे लाभदायक बताया उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर होते रहने चाहिए जिससे कि आयकर अधिनियम में हुए बदलावों से कार्यालय अवगत हो सके।

No comments:
Post a Comment