मोतिहारी में कोर्ट के सामने कर्मचारी की गो'ली मा'रकर हत्या उसके बेटे ने ही सु'पारी देकर कराई थी। वह पिता के किराएदार के साथ अ'वैध संबंध से ना'राज था। उसके पिता अपनी प्रेमिका को तीन कट्ठा जमीन देना चाहते थे। इसी से गुस्साए बेटे आयुष (23) ने हत्या के लिए पांच लाख में शू'टर को सु'पारी दी।
बता दें 20 अगस्त को फैमिली कोर्ट के सामने आदेश पाल संजय ठाकुर की कोर्ट कैंपस में गो'ली मारकर बाइक सवार अ'पराधियों ने ह'त्या कर दी थी। मोतिहारी SP डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 20 अगस्त को संजय ठाकुर की ह'त्या उसके बेटे ने ही सुपारी किलर से कराया था। बेटा मर्चेंट नेवी में कस्टम ऑफिसर है। उसकी पोस्टिंग गोवा में है।
जांच में पता चला कि शूटर और उसके बेटे की काफी बातचीत हुई है। जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि पिता का अवैध संबंध पुत्र को नागवार गुजरा। उसने पहले अपने पिता से प्रेमिका को छोड़ने की बात कही। वह नहीं माने और तीन कट्ठा जमीन अपने प्रेमिका को लिखने की बात कही। तब जाकर उसने अपने पिता की हत्या शूटर से करा दी।
एसपी ने बताया कि संजय की हत्या के लिए उसके बेटे आयुष ने पांच लाख रुपए में शूटर को हायर किया था। हत्या से पहले पे फोन से शूटर को 20 हजार रुपए भेजा था। हत्या के बाद शेष पैसा देना था। शूटर ने जब उसके पिता की गोली मार कर हत्या कर दी, उसके बाद आयुष ने शूटर से मुलाकात की थी।
संजय की हत्या हुई तो परिजनों ने आयुष को फोन कर घटना की जानकारी दी। तब उसने बताया- ड्यूटी पर है। फ्लाइट से आ रहे हैं। घटना के दिन तीन-चार बजे के करीब सदर अस्पताल पहुंचा। गिरफ्तार आदेशपाल संजय के बेटा आयुष ने बताया कि उसके रेंटर से उसके पिता का अवैध संबंध था। जिसके नाम से तीन कट्ठा जमीन लिखने वाला था। पहले भी इस बात के लिए मना किया था, लेकिन नहीं माने तब जाकर पिता की हत्या की साजिश रची। 20 अगस्त को संजय बस से उतर कर कोर्ट के लिए जा रहे थे। इसी बीच अपराधी भी उसके पीछे-पीछे आ रहे थे। मेन रोड से जैसे ही वह कोर्ट कैंपस में मुड़ा, वैसे ही अपराधी उस पर पीछे से गोली चलाई और भाग निकला। आगे एक बाइक पर उसका साथी खड़ा था, उसी के साथ आरोपी फरार हो गया। यह सब घटना 5 सेकेंड के अंदर घटी। इसका CCTV फुटेज भी समाने आया था।

No comments:
Post a Comment