चम्पावत ,30 सितंबर (आरएनएस)। चम्पावत में दो राज्य और पांच अन्य सड़कें बंद चल रही हैं। इन सड़कों को छह दिन बीतने के बाद भी नहीं खोला जा सका है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चम्पावत जिले में बीते 25 सितंबर को आई भारी बारिश के बाद से ही दो राज्य और पांच अन्य सड़कें बंद चल रही हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक लोनिवि के दो राज्य मार्ग और एक ग्रामीण सड़क बंद चल रही है। लोनिवि लोहाघाट की दो और पीएमजीएसवाई चम्पावत की तीन ग्रामीण सड़कों में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। बताया कि इन सड़कों पर कई स्थानों में बड़ी मात्रा में मलबा गिर गया है। इस वजह से यहां सड़क खोलने के कार्य में देरी हो रही है। शुक्रवार को कामाज्यूला-भनार-रैघाड़ी, कजीना-कैलानी, चल्थी-नौलापानी, चल्थी-सिलाड़, सूखीढांग-डांडा-मीनार और मौराड़ी-सानी मंदिर सड़क बंद रही। इन सड़कों के बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment