प्रोविडेंस ,30 सितंबर । जमैका तलाहवाज़ ने शमारह ब्रूक्स (109 नाबाद) के शतक की बदौलत क्वालीफायर-2 में गयाना अमेज़म वॉरियर्स को 37 रन से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल में जगह बनाई। तलाहवाज़ ने 20 ओवर में 226 रन बनाये, जिसके जवाब में अमेजऩ वॉरियर्स आठ विकेट के नुकसान पर 189 रन तक ही पहुंच सकी।
ब्रूक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की बदौलत नाबाद 109 रन बनाये। हरफनमौला इमाद वसीम ने बल्ले से 15 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 41 रन का योगदान दिया, जबकि गेंद से चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये।
अमेजऩ वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह शुरुआत में अच्छा निर्णय प्रतीत हुआ क्योंकि तलाहवाज़ पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 37 रन ही बना सके। रोवमैन पॉवेल (37) और रेमन रीफर (22) का विकेट गिरने के बाद तलाहवाज़ का स्कोर 15 ओवर में 123/4 था, लेकिन ब्रूक्स और वसीम की विस्फोटक पारियों ने टीम को सीजन के सर्वाधिक स्कोर तक पहुंचाया।
दोनों ने आखिरी पांच ओवर में 103 रन जोड़े और अमेजऩ वॉरियर्स के सामने 20 ओवर में 227 रन का विशाल लक्ष्य रखा। अमेजऩ वॉरियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की और पावरप्ले में 62 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान उन्होंने तीन विकेट गंवाये।
मोहम्मद आमिर के बीच मैच में चोटग्रस्त होने के बावजूद तलाहवाज़ के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकाले और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। अमेजऩ वॉरियर्स की ओर से कीमो पॉल ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 56 रन बनाये लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। फाइनल में तलाहवाज़ का सामना बारबाडोस रॉयल्स से होगा। तलाहवाज़ इससे पहले 2013 और 2016 में सीपीएल खिताब जीत चुके हैं, जबकि बारबाडोस ने 2014 और 2019 में ट्रॉफी उठाई है।
No comments:
Post a Comment