लखनऊ ,30 सितंबर । देश में पहली बार राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जायेगा।
यूपी नान ओलम्पिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश गदा जोड़ी (मुग्दर) एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम के बाक्सिंग हाल में दो अक्टूबर को चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।
एसोसियेशन के महासचिव ए.के. सक्सेना ने गुरूवार को बताया कि यह प्रतियोगिता भारत वर्ष में पहली बार हो रही है और इसकी उप्र एसोसिएशन का गठन भी हो चुका है। चैम्पियनशिप में बनारस, बलिया, चन्दौली, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, आगरा, मथुरा, अलिगढ़, हाथरस, लखनऊ, फिरोजाबाद तथा ,लखीमपुर खीरी के करीब 45 नामी पहलवान हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment