Devendra Yadav posted: " प्रश्न-झूलन गोस्वामी के संबंध में निम्न विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?(a) झूलन गोस्वामी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का अंतिम मैच (वन डे) लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला।(b) उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में इंग्लै" Latest Current Affairs for Competitive Exams
प्रश्न-झूलन गोस्वामी के संबंध में निम्न विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है? (a) झूलन गोस्वामी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का अंतिम मैच (वन डे) लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला। (b) उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में इंग्लैंड के विरुद्ध पदार्पण किया था। (c) झूलन तीनों प्रारुपों में 355 विकेट हासिल किए हैं‚ जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक है। (d) झूलन के नाम 46 विकेट पगबाधा से वन डे में लेने का रिकॉर्ड है। उत्तर—(d) संबंधित तथ्य
24 सितंबर‚ 2022 को इंग्लैंड के विरुद्ध लॉड्र्स में तीसरा एवं अंतिम वन-डे मैच खेलने के बाद भारत की दिग्गज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
झूलन ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर (वर्ष 2002-2022) में 12 टेस्ट‚ 204 वन डे और 68 टी-20 मैच खेले।
No comments:
Post a Comment