Devendra Yadav posted: " प्रश्न-एलवीएम 3 एम 2/ वन वेब इंडिया-1 मिशन से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(1) 23 अक्टूबर, 2022 को यह मिशन इसरो द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।(2) इस मिशन के तहत इसरो ने देश के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम 3- एम 2 से 36 ब्रिटिश उपग्रहों को अंतरिक्ष" Latest Current Affairs for Competitive Exams
प्रश्न-एलवीएम 3 एम 2/ वन वेब इंडिया-1 मिशन से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए- (1) 23 अक्टूबर, 2022 को यह मिशन इसरो द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। (2) इस मिशन के तहत इसरो ने देश के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम 3- एम 2 से 36 ब्रिटिश उपग्रहों को अंतरिक्ष में लांच कर इतिहास रचा। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (a) केवल (1) (b) केवल (2) (c) (1) और (2) (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उत्तर—(c) संबंधित तथ्य
इस मिशन के तहत, अपनी दूसरी परिचालन उड़ान में, LVM 3 प्रक्षेपणयान ने ब्रिटेन स्थित वन वेब के 36 उपग्रहों को उनकी इच्छित कक्षाओं में स्थापित किया।
यह LVM3 की पांचवीं उड़ान थी।
यह एनएसआईएल (NSIL) (इसरो की वाणिज्यिक इकाई) के माध्यम से एक विदेशी ग्राहक के लिए समर्पित वाणिज्यिक मिशन था।
यह इसरो द्वारा निष्पादित सबसे बड़े वाणिज्यिक ऑडर्स (Orders) में एक था।
यह उपग्रह ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट्स है, जिनका नाम वन वेब लियो (One Web Leo) है।
No comments:
Post a Comment