नयी दिल्ली। देश में बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों की उत्पादन वृद्धि की रफ्तार अगस्त 2022 में घट कर 3.3 प्रतिशत रह गयी। एक साल पहले इसी माह इन उद्योगों का उत्पादन सालाना आधार पर 12.2 प्रतिशत बढ़ा था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जारी आंकड़ों में बताया कि इन आठ उद्योगों में उर्वरक, कोयला, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में आलोच्य माह में वृद्धि हुई है। इसके विपरीत कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी।
मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों में कहा, प्रमुख आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सूचकांक अगस्त 2021 के मुकाबले 3.3 प्रतिशत बढ़ा। उर्वरकों, कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और विद्युत उद्योगों के उत्पादन में अगस्त 2022 में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गयी।
इन आठ बुनियादी उद्योगों का देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत योगदान है।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त 2022 के दौरा इन बुनियादी उद्योगों का उत्पादन इससे पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.8 प्रतिशत (त्वरित अनुमान) बढ़ा है।
अगस्त 2022 में कोयले का उत्पादन वार्षिक आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़ा है जबकि अप्रैल-अगस्त 2022 की अवधि में इसके उत्पादन में सालाना आधार 22.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी है।
कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में अगस्त 2022 में क्रमश: 3.3 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। इस अवधि में पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी।
बयान में कहा गया, अगस्त 2022 में उर्वरकों का उत्पादन वार्षिक आधार पर 11.9 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि अप्रैल-अगस्त 2022 अवधि में 11.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इस दौरान इस्पात का उत्पादन 2.2 प्रतिशत और सीमेंट का उत्पादन 1.8 प्रतिशत बढ़ा है। विद्युत उत्पादन अगस्त 2022 में वार्षिक आधार पर 0.9 प्रतिशत से बढ़ा।
No comments:
Post a Comment