मधेपुरा. बिहार में एक बुजुर्ग ने सांप को अजीबोगरीब अंदाज से सबक सिखाया. सांप ने जब बुजुर्ग को डंसा तो बुजुर्ग ने न केवल उसे पकड़ लिया, बल्कि खूंटे से बांधकर बंधक भी बना लिया. सांप को बंधक बनाने का ये मामला मधेपुरा जिला से जुड़ा हुआ है. दरअसल सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसाढ वार्ड नंबर 7 में एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया. सांप के डंसते ही बुजुर्ग ने हौसला नहीं खोया और हिम्मत दिखाते हुए काटने वाले सांप को पकड़ लिया.

सांप को पकड़कर वो अपने दरवाजे पर लाया और खूंटे से बांध दिया लेकिन दुर्भाग्य से बुजुर्ग की जान नहीं बचाई जा सकी. सांप के काटने से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 66 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर मंडल अपने घर के बगल में स्थित बांसबाड़ी में रखे करची का बोझ लाने गए थे. मौत से पहले उन्होंने परिजनों को बताया कि उनको सांप ने डंसा है.

जब वो करची का बोझ उठा ही रहे थे कि इसी दौरान करची के ढ़ेर से 3 विषधर सांप निकले. इसी में से एक सांप ने उनको डंस लिया लेकिन बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए उस विषधर सांप को किसी तरह पकड़ लिया जबकि दो सांप भाग गये. बुजुर्ग ने सांप काटने के बाबजूद उसको पकड़ लिया और दरवाजे पर लाये और उसे खूंटे से बांध दिया. जब उनकी बात परिजन सुने तो उन्हें आनन-फानन में मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया.


दिसंबर 2023 तक पूरे देश में शुरू हो जाएगी जियो की 5जी सेवा
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी. जियो इस महीने के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने की कवायद में जुटी है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 के कार्यक्रम में अंबानी ने कहा कि जियो 5जी की वहनीय सेवाएं शुरू करेगी और दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.


No comments:
Post a Comment