सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जबलपुर में एकता दौड़ (रन फार यूनिटी) का आयोजन किया गया। एकता दौड़ को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सुबह 8 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल भी इस अवसर पर मौजूद थे। रन फार यूनिटी में बड़ी संख्या में युवा और बच्चे शामिल हुये तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा का संदेश नागरिकों को दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ हुई एकता दौड़ इंदिरा मार्केट, पुल नम्बर-एक, इलाहाबाद चौक, समन्वय चौक, सृजन चौक, एम्पायर तिराहा, पुल नम्बर-2, वायएमसीए तिराहा, हाईकोर्ट चौक और तहसील चौक होते हुये वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची। रन फॉर यूनिटी के समापन पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment