मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल में आयोजित दो दिवसीय जागरण डांडिया नाइट कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को अंतर विद्यालय डांडिया प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद और उद्घाटनकर्ता वैशाली सांसद वीणा देवी ने की।
निर्णायक मंडल की भूमिका भोजपुरी के बॉलीवुड कोरियाग्राफर पप्पू खन्ना, अभिनेता आनंद मोहन, गायक व निर्देशक दीप श्रेष्ठ और अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने निभाई।
सांसद अजय निषाद ने कहा कि दैनिक जागरण अखबार ही नहीं समाज का प्रहरी भी है। इसके माध्यम से लगातार ऐसे आयोजन होते है।
सांसद वीणा देवी ने कहा कि कला-संस्कृति को सहेजने की दिशा में अखबार की यह प्रस्तुति सराहनीय है। सच्ची खबरों के साथ-साथ समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन से शहरवासी आनंदित होते है। इसके बाद भक्ति और फिल्मी गीतों पर डांडिया की प्रस्तुति शुरू हुई तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
आकर्षक परिधानों में सजे विभिन्न स्कूल के बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। स्वागत भाषण संपादकीय बड़े भाई बृजेश दूबे ने किया। अतिथियों का स्वागत विज्ञापन प्रबंधक अभितेंद्र प्रताप नारायण और प्रसार प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव अतिथियों और प्रायोजकों को सम्मानित किया।
धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक एसएन पाठक ने किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य प्रायोजक सनम अलमीरा ने निर्देशक संजय कुमार और दीपू राज के प्रतिनिधि निशांत कुमार ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। संगम आलमीरा की ओर स्कूल स्तरीय विजेता टीम को एक आलमीरा उपहार में देने की घोषणा की गई।
इंटर डांस प्रतियोगिता में स्कूल ग्रुप में बागेश्वरी मूक बधिर विद्यालय ने प्रथम, डीपीएस, कांटी ने द्वितीय व डीएवी पब्लिक स्कूल, खबड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार डांस एकेडमी ग्रुप में द बेस्ट डांस स्टूडियो ने प्रथम, ड्रीम डांस एकेडमी द्वितीय व डांस बिग डांस एकेडमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि इस डांडिया नाइट कार्यक्रम का मीडिया पॉर्टनर मुजफ्फरपुर न्यूज है।
वहीं डांडिया नाइट कार्यक्रम के दूसरे दिन 2 अक्टूबर को भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और बॉलीवुड गायिका बिश्वा की प्रस्तुति पर पूरा शहर झूमेगा। इस डांडिया आयोजन को लेकर शहर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है।











No comments:
Post a Comment