कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गल्ले के व्यापारी को पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों और बेसबॉल के बैट से पूरी तरह पीटकर उसे घायल कर दिया है। घायल का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है, पूरे मामले की जानकारी देते हुए फूटा ताल निवासी मयंक जायसवाल ने बताया कि उसका गल्ले का व्यापार है और कल रात जब वह अपनी दुकान बंद कर वापस घर आया तो पूर्व से ही तैयारी कर बैठे ,गोल्डी जयसवाल प्रिंस जैन और उसके अन्य साथियों ने बेसबॉल के बैट और लाठी-डंडों से पहले तो पीड़ित के घर के बाहर खड़ी उसकी कार में जमकर तोड़फोड़ की और जब पीड़ित द्वारा आरोपियों को ऐसा करने से मना किया, तो वे उस पर टूट पड़े। सभी ने मिलकर मयंक जयसवाल पर हमला बोल दिया जिसके उसके सिर पीट और हाथ पैर में चोटे आई हैं। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment