मुजफ्फरपुर : शहर के वार्ड नंबर-14 के सिकंदरपुर एफसीआइ गोदाम रोड में चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार की देर रात पानी की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी।

इससे सिकंदरपुर व बालूघाट इलाके में सुबह से शाम तक पानी आपूर्ति ठप रही। पानी की बर्बादी नहीं हो, इसके लिए सिकंदरपुर नया एवं पुराने पंप के अलावा अखाड़ाघट पंप को भी सुबह से बंद कर दिया गया था। मरम्मत के बाद जब क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक किया गया। बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे से पानी की आपूर्ति शुरू हुई।
निवर्तमान पार्षद रतन कुमार शर्मा ने बताया कि बेतरतीब तरीके से स्मार्ट सिटी के तहत ड्रेनेज व सीवरेज का निर्माण किया जा रहा है। एजेंसी को जहां, जैसे मन होता है, खुदाई शुरू कर दे रही है।
मंगलवार की देर रात खुदाई के दौरान पाइपालाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे सुबह में पूरे रोड पर पानी जमा हो गया था।
एजेंसी के कर्मचारी व इंजीनियर को कहने के बाद भी मरम्मत नहीं की गयी। इसके बाद नगर निगम से शिकायत कर पाइपलाइन को मरम्मत करायी गयी है।




No comments:
Post a Comment