पिछले दिनों खबर आई थी कि टाइगर श्रॉफ मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ एक एक्शन फिल्म में काम करने जा रहे हैं। फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आई थीं, लेकिन हीरोइन का नाम सामने नहीं आया था। अब खबर है कि सारा अली खान इस फिल्म से जुड़ गई हैं। इस खबर से बेशक वो दर्शक खुश हो जाएंगे, जो सारा-टाइगर की जोड़ी पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता इस फिल्म में टाइगर के साथ किसी ऐसी हीरोइन की तलाश कर रहे थे, जिसके साथ उनकी जोड़ी पहले कभी नहीं बनी। उनकी यह खोज सारा पर आकर खत्म हुई है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। 10 दिसंबर से शूटिंग शुरू होने वाली है। जैकी भगनानी फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। फिल्म एक्शन के लिहाज से बेहद खास होगी। इसके लिए जैकी स्टंट टीम के लगातार संपर्क में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए अभिनेता की तलाश जारी है। इसमें नायक और खलनायक के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। टाइगर की टक्कर के लिए निर्माता कई अभिनेताओं से बातचीत कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म के लिए खलनायक का नाम फाइनल होगा। फिल्म की पूरी कास्ट अगले सात दिन में फाइनल हो जाएगी। यह एक एक्शन पैक्ड एंटरटेनर फिल्म है, जो एक मिशन पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप में होगी। शाहरुख खान की फिल्म पठान भी एक्शन से लबरेज होगी। इसके अलावा ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर लेकर आ रहे हैं, जिसमें खतरनाक एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे। एन एक्शन हीरो, कृष 4, किक 2 और बागी 4 में भी कलाकार हैरतअंगेज एक्शन करते दिखेंगे। टाइगर अभिनीत बागी 3 के लिए सारा का नाम चर्चा में था। दर्शक फिल्म में दोनों को साथ देखना चाहते थे, लेकिन फिर इसमें श्रद्धा कपूर की एंट्री हो गई। खबर आई कि सारा ने फिल्म में काम करने से इसलिए इनकार किया, क्योंकि इसमें उनका किरदार कुछ खास नहीं था। उन्हें कुछ समय के लिए स्क्रीन पर आना मंजूर नहीं था। बागी फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्मों की तरह बागी 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। टाइगर फिल्म गणपत में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ कृति सैनन लीड रोल में हैं। वह हीरोपंती 2 में दिखाई देंगे। शाहरुख खान की फिल्म जवान में टाइगर मेहमान भूमिका में हैं। इसके अलावा बड़े मियां छोटे मियां भी उनके खाते से जुड़ी है। दूसरी तरफ सारा निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्म गैसलाइट भी उनकी आने वाली फिल्मों में शमुार है और द इम्मोर्टल ऑफ अश्वत्थामा में भी उनकी अहम भूमिका है।
No comments:
Post a Comment