गढ़ा थाना क्षेत्र में आज देर रात उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जब एक घर के सामने 5 दिन की नवजात बच्ची को कुछ लोग छोड़ कर वहां से फरार हो गए। बच्ची के रोने की आवाज जैसे ही वहां से गुजर रही क्षेत्रवासी ने सुनी तो देखा कि पार्किंग स्थल पर एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है। तत्काल ही आस-पड़ोस के लोगों को बुला लिया गया। गढ़ा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गढा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस, बर्फ फैक्ट्री के पास स्थित पटेल परिवार रहता है। जिनके घर की पार्किंग में एक महिला और पुरुष आए और 5 दिन की नवजात बच्ची को छोड़कर चले गए। पुलिस ने आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो उसमें एक महिला और पुरुष हाथ में बच्ची को लेकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने पार्किंग में बच्ची को रखा और चुपचाप वहां से निकल गए। पुलिस अब आस-पास मौजूद नर्सिंग होम्स में जानकारी एकत्रित करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही नवजात को चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से मेडिकल अस्पताल मुलायजे के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment