मुजफ्फरपुर : बिहार में घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है।मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जनवरी तक राज्य में ऐसे ही हालात रहेंगे। सूबे के ज्यादातर इलाकों में कोहरा रहने के आसार है। ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना समेत कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। सोमवार को मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने भी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
कड़ाके ठंड के चलते मुजफ्फरपुर डीएम का बड़ा आदेश
मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया है। यही नहीं जिलाधिकारी ने जिले के पुलिस अधिकारियों, एसडीओ, बीडीओ सभी को इस आदेश के सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। डीएम के इस आदेश की वजह जिले में पड़ रही कड़ाके सर्दी है। बताया जा रहा कि यहां नए साल पर सूर्य के दर्शन भी ठीक से नहीं हुए। धुंध और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित है।
7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
मुजफ्फरपुर जिले के स्कूल में छुट्टी की घोषणा से पहले पटना में भी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। शीतलहर के चलते राजधानी पटना में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस बाबत पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को ही आदेश जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। पटना समेत पूरे बिहार में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। यही नहीं, कई जिलों में शीतलहर का भी प्रकोप जारी है। इसी को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए।
मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड
राजधानी पटना में सोमवार तड़के भी घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित रहा। ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित रही। रविवार को भी कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते पटना एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट कैंसिल कर दी गई, वहीं 7 फ्लाइट देरी से पहुंचीं। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना शहर में प्रदूषण लेवल उच्च स्तर पर रहा। 5 जनवरी तक ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं।



No comments:
Post a Comment