मुजफ्फरपुर : एक फरवरी से असम जाने में रेल यात्रियों को अब पहले की अपेक्षा कम समय लगेगा। मुजफ्फरपुर के रास्ते लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस असम के छह स्टेशनों पर 45 मिनट तक पहले पहुंचेगी।
नई समय सारण के अनुसार, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ में दोपहर 2.35 के बदले दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी। फर्कटिंग स्टेशन पर सुबह नौ बजे, मरियानी स्टेशन पर 9.40 बजे, सिमालुगुड़ी स्टेशन पर 10.38, भोजो स्टेशन पर 11.20 व न्यू तिनसुकिया स्टेशन पर दोपहर 12.40 बजे ट्रेन पहुंचेगी।
ट्रेन सिमालगुड़ी स्टेशन पर 45 मिनट पूर्व पहुंचेगी। शेष स्टेशनों पर करीब आधे घंटे पूर्व पहुंचेगी। वहीं, अमृतसर से न्यू तिनसुकिया जाने वाली 15934 एक्सप्रेस से भी असम जाने पर कम समय लगेगा।
यह ट्रेन तिनसुकिया स्टेशन पर रात तीन बजे, सिमालगुड़ी स्टेशन पर रात एक बजे, मरियानी स्टेशन पर रात 12 बजे, फर्कटिंग स्टेशन पर रात 11 बजे, दीमापुर स्टेशन पर रात 8.40 बजे, दीपु स्टेशन पर रात 8.02 बजे व लामडिंग स्टेशन पर शाम 7.25 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन न्यू तिसुकिया स्टेशन पर 35 मिनट पूर्व, सिमालगुड़ी में 45 मिनट पूर्व, मरियानी स्टेशन में 15 मिनट पूर्व, फर्कटिंग स्टेशन पर 38 मिनट पूर्व, दीमापुर, दीफु व लामडिंग में पांच मिनट पूर्व पहुंचेगी। यह ट्रेन अमृतसर से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होती है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने असम व आसपास के इलाकों में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव किया है। रेलवे लाइन, सिग्नल के अलावा पुल-पुलियों का विकास होने से यात्रियों को असम जाने में कम समय खर्च होगा। बिहार से जुड़ी दो समेत कुल सात ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है।


No comments:
Post a Comment