आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) के अधीन एक्सप्लोसिव डिपो आफ खमरिया (ईडीके) में जोरदार धमाका होने से बिल्डिंग के परखच्चे उड़ गए। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे ईडीके की बिल्डिंग नंबर पी-20 में यह धमाका हुआ। हादसे में करीब 3000 किलोग्राम प्रोपोलेंट (बारूद) जलकर राख होना बताया जा रहा है। वहीं आग से चंद मिनटों में बिल्डिंग की दीवारें तपकर लाल हो गईं और बाहर लगे बड़े क्षेत्र में लगे पेड़-पौधों में भी आग लग गई। निर्माणी प्रशासन व श्रमिक नेताओं की मानें तो ईडीके में आग लगते ही ओएफके फायर बिग्रेड की एक के बाद एक कुल पांच गाडय़िां रवाना हुईं। ईडीके में पहुंची दमकलों को घटनास्थल तक पहुंचने से पहले करीब डेढ़ घंटा आसपास के जंगल की आग बुझाने में लगा। इस दौरान सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशाप, सीओडी, जीसीएफ, वीएफजे से भी दमकल की चार गाडिय़ां पहुंच गईं। सुबह 4.30 से सात बजे तक भवन में लगी आग को दमकलकर्मियों ने बामुश्किल काबू किया। तेज आग से भवन की सिर्फ दीवारें ही शेष बचीं। हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। ईडीके की बिल्डिंग नंबर पी-20 में भारी मात्रा (करीब तीन हजार किलोग्राम) में रखे प्रोपोलेंट में आग लगने का क्या कारण है। इस घटना के लिए कौन जवाबदार है। ओएफके प्रशासन इसकी जांच कराएगा। हालांकि अभी माना जा रहा है कि इस घटना की वजह बिजली तारों में शार्ट-सर्किट होना है।
No comments:
Post a Comment